Tuesday, 1 October 2019

मोहम्मद के 10 चाचा 6 बुआ और उनका नाम

मोहम्मद के 10 चाचा

  अब्दुल मुत्तलिब के कुल दस बेटे थे , जिनके नाम ये हैं 
1- हारिस
2-जुबैर
3-अबू तालिब
4-अब्दुल्लाह (मोहम्मद का बाप)
5- हमज़ा
6-अबूलहब
7-गैदान
8-मकूम
9-सफ़ार
10-अब्बास ।
   कुछ ने कहा कि ग्यारह थे । एक का नाम क़सम था और कुछ और लोगों ने कहा है कि तेरह थे , एक का नाम अब्दुल काबा था और एक का नाम हज्ल था , लेकिन दस मानने वालों का कहना है कि मकूम ही का दूसरा नाम अब्दुल काबा और गैदाक़ का दूसरा नाम हल था और क़स्म नाम का कोई व्यक्ति अब्दुल मुत्तलिब की सन्तान में न था ।

मोहम्मद के 6 बुआ


अब्दुल मत्तलिब की बेटियां छः थीं नाम इस तरह हैं
1- उम्मूल हकीम इनका नाम बेंज़ा है ,
2- बर्रा ,
3- आतिका .
4- सफ़िया .
5- अरवा ,
6- उमैमा ।

No comments:

Post a Comment