Tuesday, 8 October 2019

मेहरबान चचा अबू तालिब की निगरानी में

अबू तालिब ने अपने भतीजे की देखभाल बड़ी खूबी से की । आपको अपनी औलाद में शामिल कर लिया , बल्कि उनसे भी बढ़कर माना , मान - सम्मान भी दिया । चालीस साल से ज़्यादा मुद्दत तक ताक़त पहुंचाई , अपना समर्थन सदैव दिया और आप ही की बुनियाद पर दोस्ती और दुश्मनी की और अधिक व्याख्या अपनी जगह आ रही है ।

No comments:

Post a Comment