Tuesday, 8 October 2019

काबे का साइज

जब दीवारें पन्द्रह हाथ ऊंची हो गई तो भीतर छ : स्तंभ खड़े करके ऊपर से छत डाल दी गई और काबा अपने पूरे होने के बाद लगभग चौकोर हो गया । अब खाना काबा की ऊंचाई पन्द्रह मीटर है । हजरे अस्वद वाली दीवार और उसके सामने की दीवार अर्थात दक्षिणी और उत्तरी दीवारें दस - दस मीटर हैं । हजरे अस्वद मताफ़ की ज़मीन से डेढ़ मीटर की ऊंचाई पर है । दरवाजे वाली दीवार और उसके सामने की दीवार अर्थात पूरब और पश्चिम की दीवारें 12 - 12 मीटर हैं । दरवाज़ा ज़मीन से दो मीटर ऊंचा है । दीवार के चारों ओर नीचे हर चार तरफ़ से एक बढ़े हुए कुर्सीनुमा जिले का घेरा है जिसकी औसत ऊंचाई 25 सेंटीमीटर और औसत चौड़ाई 30 सेंटीमीटर है । इसे शाज़रवान कहते हैं । यह भी असल में बैतुल्लाह का हिस्सा है , लेकिन कुरैश ने इसे भी छोड़ दिया था ।

No comments:

Post a Comment