Monday, 7 October 2019

सफा पहाड़ पर मोहम्मद का पागलपन


     इसलिए उसने  वहीं से पुकार लगानी शुरू कर दी , या सबाहा ! ( हाय सुबह ! ) इसके बाद आपने लोगों को हक़ की दावत दी और अल्लाह के अज़ाब से डराया और हर खास व आम को खिताब किया , इसलिए फ़रमाया लोगो ! अपने आपको अल्लाह से खरीद लो . जहन्नम से बचा लो । मैं तुम्हारे लाभ - हानि का अधिकार नहीं रखता । तुम्हें अल्लाह की पकड़ से बचाने के लिए कुछ काम आ सकता हूं । बनू काब बिन लुई । अपने आपको जहन्नम से बचा लो , क्योंकि तुम्हारे हानि - लाभ का अधिकार नहीं । बनू मुर्रा बिन काब ! अपने आपको जहन्नम से बचा लो । बनू कुसई ! अपने आपको जहन्नम से बचा लो , क्योंकि तुम्हारे हानि - लाभ का अधिकार नहीं । . . बनू अब्दे मुनाफ़ ! अपने आपको जहन्नम से बचा लो , क्योंकि मुझे तुम्हारे हानि - लाभ का कुछ अधिकार नहीं । मैं तुम्हें अल्लाह से बचाने में कुछ काम आ सकता हूं । बनू अब्दे शम्स ! अपने आपको जहन्नम से बचा लो । बनू हाशिम ! अपने आपको जहन्नम से बचा लो । बनू अब्दुल मुत्तलिब ! अपने आपको जहन्नम से बचा लो , क्योंकि मैं तुम्हारे लाभ - हानि का मालिक नहीं और न तुम्हें अल्लाह से बचाने के लिए कुछ काम आ सकता हूं । मेरे माल में से जो चाहो , मांग लो , मगर मैं तुम्हें अल्लाह से बचाने का कुछ अधिकार नहीं रखता । अब्बास बिन अब्दुल मुत्तलिब ! मैं तुम्हें भी अल्लाह से बचाने के लिए कुछ काम नहीं आ सकता । _ मोहम्मद की फूफी , सफिया बिन्त अब्दुल मुत्तलिब ! मैं तुम्हें भी अल्लाह से बचाने के लिए कुछ काम नहीं आ सकता । फातिमा बिन्त मुहम्मद रसूलुल्लाह ! मेरे माल में से जो चाहो , मांग लो , मगर अपने आपको जहन्नम से बचाओ , क्योंकि मैं तुम्हारे भी लाभ - हानि का मालिक नहीं , और न तुम्हें अल्लाह से बचाने के लिए कुछ काम आ सकता हूं । जब यह डरावा खत्म हुआ तो लोग बिखर गए । उनके किसी तत्काल प्रतिक्रिया का कोई उल्लेख नहीं मितला । अलबत्ता अबू लव ने बद - तमीज़ी की , कहने लगा , तूं सारे दिन ग़ारत हो , तूने हमें इसीलिए जमा किया था । इस पर सूरः तब्बत यदा अबी ल - ह - बि - व तब्ब उतरी कि अबू लहब (मोहम्मद का सगा चाचा)  के दोनों हाथ मारत हो गए और वह खुद मारत हो । यह पुकार प्रचार की इंतिहा थी ।

No comments:

Post a Comment