इमैया बिन खल्फ़ ने आदत बना ली थी कि वह जब मोहम्मद को देखता तो लान - तान करता । उसी के बारे में यह आयत उतरी , ' हर लान - तान और बुराइयां करने वाले के लिए तबाही है । ' उस आयत में ' हुमज़ा ' और ' लुमज़ा ' दो शब्द आए हैं । इब्ने हिशाम कहते हैं कि हुमजा वह व्यक्ति है जो एलानिया गाली बके और आंखे टेढ़ी करके इशारे करे और लुमज़ा वह व्यक्ति है जो पीठ पीछे लोगों की बुराइयां करे और उन्हें पीड़ा पहुंचाए । उमैया का भाई उबई बिन खल्फ़ , उनबा बिन अबी मुऐत का गहारा दोस्त था । एक बार उक्बा ने मोहम्मद के पास बैठकर कुछ सुना । उबई को मालूम हुआ तो उसने उनबा को सख्त - सुस्त कहा , रुष्ट हुआ और उससे मांग की कि वह जाकर मोहम्मद पर थूक आए । आखिर उनबा ने मोहम्मद के ऊपर थुक दिया। खुद उबई बिन खल्फ़ ने एक बार एक सड़ी - गली हड्डी लाकर तोड़ी और हवा में फूंक कर मोहम्मद की ओर उड़ा दी ।
अख़नस बिन शुरैक सकफी भी मोहम्मद के सताने वालों में था । कुरआन में उसके नौ अवगुण बताए गए हैं , जिससे उसके आचरण का अनुमान किया जा सकता है । इर्शाद है । ' तुम बात न मानो किस क़सम खाने वाले ज़लील की , जो लान - तान करता है , चुग़लियां खाता है , भलाई से रोकता है , हद दर्जा ज़ालिम , बद - अमल और अत्याचारी है और उसके बाद बद - अस्ल भी है । ' ( 68 : 10 - 13 ) - अबू जल कभी - कभी मोहम्मद के पास आकर कुरआन सुनता था , लेकिन बस सुनता ही था , मानना , पालन करना , सम्मान करना और डरना सरीखे काम नहीं करता था ।
वह मोहम्मद को अपनी बात से पीड़ा पहुंचाता और अल्लाह की राह से रोकता था , फिर अपनी इस हरकत और बुराई पर गर्व करता और इतराता जाता था , मानो उसने कोई उल्लेखनीय काम किया है । कुरआन मजीद की ये आयतें उसी व्यक्ति के बारे में उतरी ' न उसने सदक़ा किया , न नमाज़ पढ़ी , बल्कि झुठलाया और पीठ फेरी , फिर वह अकड़ता हुआ अपने घर वालों के पास गया । तेरे खूब लायक़ है , तेरे खूब लायक़ है । ' उस व्यक्ति ने पहले दिन जब मोहम्मद को नमाज़ पढ़ते हुए देखा , तो उसी दिन से आपको नमाज़ से रोकता रहा ।
एक बार मोहम्मद मक़ामे इब्राहीम के पास नमाज़ पढ़ रहे थे कि उसका गुज़र हुआ । देखते ही बोला , मुहम्मद ! क्या मैंने तुझे इससे मना नहीं किया था ? साथ ही धमकी भी दी । मोहम्मद ने भी डांट कर सख्ती से जवाब दिया । इस पर वह कहने लगा , ऐ मुहम्मद ! मुझे कैसी धमकी दे रहे हो ? देखो , अल्ल्लाह की कसम ! इस घाटी ( मक्का ) में मेरी महिफ़ल सबसे बड़ी है ।
No comments:
Post a Comment