मोहम्मद का वंश - क्रम तीन भागों में बांटा जा सकता है ।
पहला भाग ,
जिसके सही होने पर वंश - विशेषज्ञ सहमत हैं , यह अदनान तक पहुंचता है ।दूसरा भाग ,
जिसमें विशेषज्ञों का मतभेद है , किसी ने माना , किसी ने नहीं माना , यह अदनान से ऊपर हज़रत इबाहीम अलैहिस्सलाम तक का है ।तीसरा भाग ,
जिसमें निश्चित रूप से कुछ ग़लतियां हैं । यह हज़रत इब्राहीम अलैहिस्सलाम से ऊपर हज़रत आदम अलैहिस्सलाम तक जाता है । इसकी ओर इशारा गुज़र चुका है ।
नीचे इन तीनों भागों को कुछ विस्तार में लिखा जा रहा है ।
पहला भाग
महम्मद बिन अब्दल्लाह बिन अब्दल मत्तलिब ( शैबा ) बिन हाशिम ( अम्र ) बिन अब्दे मुनाफ़ ( मुग़ीरह ) बिन कुसई ( जैद ) बिन किलाब बिन मुर्रा बिन काब बिन लुई बिन ग़ालिब बिन फ़हर ( इन्हीं की उपाधि कुरैश थी , और क़बीला कुरैश इन्हीं से जुड़ा हुआ है ) बिन मालिक बिन नज्र ( कैस ) बिन किनाना बिन खुजैमा बिन मुदरिका ( आमिर ) बिन इलयास बिन मुज़र बिन नज़्ज़ार बिन मअद्द बिन अदनान ।
दूसरा भाग
अदनान से ऊपर यानी अदनान बिन औ बिन हमीसा बिन सलामान , बिन औस बिन पोज बिन क्रमवाल बिन उबई बिन अव्वाम बिन नाशिद बिन हज़ा बिन बलदास बिन यदलाफ़ बिन ताबिख बिन जाहिम बिन नाहिश बिन माखी बिन ऐज़ बिन अबक़र बिन उबैद बिन दुआ बिन हमदान बिन संबर बिन यसरिबी बिन यहजन बिन यलल बिन उरअवी बिन ऐज बिन जीशान बिन ऐसर बिन अफ्रनाद बिन ऐहाम बिन मक्सर बिन नाहिस बिन ज़ारेह बिन समी बिन मजी बिन अवजा बिन अराम बिन कीदार बिन इसमाईल बिन इब्राहीम अलैहिस्सलाम ।
तीसरा भाग
हज़रत इब्राहीम अलैहिस्सलाम से ऊपर । इब्राहीम बिन तारेह ( आज़र ) बिन नाहूर बिन सारूअ ( या सारुम ) बिन राअ बिन फ़ालिख बिन आबिर बिन शालिख बिन अरफ़खशद बिन साम बिन नूह अलैहिस्सलाम बिन लामिक बिन मतवशलिख बिन अखनूख ( कहा जाता है कि यह इदरीस अलै० का नाम है ) बिन यर्द बिन महलाईल बिन कीनान बिन आनशा बिन शीस बिन आदम अलैहिस्सलाम ।
No comments:
Post a Comment